CBSE 12th Hindi Board Exam Date: 15 मार्च को होने वाली हिंदी की परीक्षा के लिए बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब इस दिन दे सकेंगे एग्जाम

CBSE 12th Hindi Exam New Date: होली के दिन, यानी 15 मार्च को सीबीएसई 12वीं बोर्ड हिंदी की परीक्षा निर्धारित है. लेकिन, इसको लेकर सीबीएसई ने देर रात बड़ा अपडेट जारी किया है. सीबीएसई ने 12वीं के बोर्ड छात्रों को बड़ी राहत दी है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE 12th Exam Date Change: हिंदी पेपर देने वाले 12वीं के परीक्षार्थियों को सीबीएसई ने बड़ी राहत

CBSE 12th Exam Latest News in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को होली (Holi 2025) का बड़ा तोहफा दिया है. सीबीएसई ने उन छात्रों के लिए बाद में स्पेशल एग्जाम (Special Exam) आयोजित कराने की घोषणा की है, जो होली के दिन, 15 मार्च को हिंदी (Class 12th Hindi Core and Elective Paper) का पेपर नहीं दे पाएंगे. 15 मार्च को सीबीएसई 12वीं बोर्ड हिंदी (कोर और ऐच्छिक) परीक्षा निर्धारित है. इस तारीख को लेकर कुछ छात्रों और अभिभावकों को चिंता थी, क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, जबकि कुछ क्षेत्रों में 15 मार्च तक यह उत्सव जारी रहेगा. इसको लेकर बोर्ड ने ट्वीट (CBSE Tweet) करके जानकारी दी है कि जो परीक्षार्थी 15 मार्च को पेपर नहीं दे पाएंगे, वे चाहे तो बाद में स्पेशल पेपर दे सकते हैं.

विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे परीक्षार्थी

छात्रों की होली के त्योहार की चिंता को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने एक खास फैसला लिया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा अपनी तय तिथि, यानी 15 मार्च 2025 को ही होगी, लेकिन जिन छात्रों को होली के कारण इसमें शामिल होने में परेशानी होगी, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. ऐसे छात्र बाद में विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसकी तिथि को लेकर बोर्ड बाद में अलग से जानकारी सांझा करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jagannath Swami Temple: कढ़ी-चावल के प्रसाद के लिए आते हैं लाखों भक्त, विंध्य के भगवान जगन्नाथ की होली में है खास मान्यता

Advertisement

हर साल होते हैं स्पेशल एग्जाम

बोर्ड की नीति के अनुसार, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए हर साल एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है. अब इसी विशेष परीक्षा में वे छात्र भी शामिल हो सकेंगे, जो होली के कारण 15 मार्च को परीक्षा नहीं दे पाएंगे. सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस फैसले की जानकारी 12वीं कक्षा के छात्रों तक पहुंचाएं, जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार निर्णय ले सकें.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Eco Friendly Holika: यहां जलती है एमपी की सबसे बड़ी ईको फ्रेंडली होलिका, दो दिनों तक सजाए जाते हैं गाय के गोबर के कंडे