IAS Namrata Jain: जानिए कौन हैं युवा महिला IAS अफसर नम्रता जैन? अब संभालेंगी नक्सल प्रभावित जिले की कमान 

IAS Namrata Jain: नक्सल इलाके की बेटी नम्रता जैन अब नक्सल प्रभावित जिले में ही सेवाएं देंगी. युवा आईएएस अफसर नम्रता जैन नारायणपुर जिले की कलेक्टर बनाई गई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IAS Namrata Jain Profile: छत्तीसगढ़ की युवा IAS नम्रता जैन नारायणपुर जिले की कमान संभालेंगी. उन्हें नाराययणपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

दरअसल मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां 6 जिलों के कलेक्टर सहित 11 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. इनमें एक नाम ऐसा है जो छत्तीसगढ़ में बेहद चर्चित रहा है.वो हैं युवा आईएएस अफसर नम्रता जैन. बेहद कम उम्र में आईएएस बनीं नम्रता अब नारायणपुर जिले की कलेक्टर बनाई गई हैं. वे इस नक्सल प्रभावित जिले की कमान संभालेंगी. 

आइए जानते हैं कौन हैं नम्रता जैन

नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम की रहने वाली हैं. उनके पिता व्यवसायी हैं. दो भाई-बहन में नम्रता बड़ी हैं और सबकी लाड़ली भी हैं. नम्रता की पढ़ाई कारली की निर्मल निकेतन स्कूल में हुई है.फिर उच्च शिक्षा के लिए भिलाई चली गई थीं. आईएएस बनने का सपना था, इसलिए यूपीएससी की तैयारी शुरू की और फिर साल 2016 की परीक्षा में 99 रैंक हासिल किया था. हालांकि वे तब आईपीएस चुनीं गईं. लेकिन लक्ष्य आईएएस अफसर बनने का था. ऐसे में पढ़ाई जारी रखी और साल 2018 को ऑल इंडिया लेवल पर 12वां स्थान हासिल कर आईएएस अफसर बन गईं और इन्हें होम कैडर मिला. नम्रता बस्तर की पहली युवा हैं जो आईएएस अफसर बनीं हैं. 

बस्तर की बेटी बस्तर में देगी सेवा

नम्रता बस्तर की बेटी है और वे अब नारायणपुर जिले में कलेक्टर बनकर आई हैं. यहां वे सेवाएं देंगी. दरअसल नारायणपुर जिला नक्सल प्रभावित है. यहां का ज्यादातर इलाका अबूझमाड़ का है. जहां मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना ही चुनौती भरा रहा है. तमाम चुनौतियों के बीच नम्रता यहां बदलाव लाने का काम करेंगी.  

Advertisement

इन जिलों में दे चुकी हैं सेवाएं 

बेहद सरल और मिलसार स्वभाव की नम्रता इससे पहले कई जिलों में पोस्टेड रह चुकी हैं. रायपुर, सुकमा, कोरिया, महासमुंज जैसे जिलों में बतौर एसडीएम, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं. इन जिलों में पोस्टिंग के दौरान लोगों का काफी दिल भी जीता है. अब वे बतौर कलेक्टर सेवाएं देंगी. 

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

Advertisement

Topics mentioned in this article