विज्ञापन

Ministry Of Sex: रूस में खुलेगा दुनिया का पहला सेक्स मंत्रालय! जानें क्या होगा काम

Ministry Of Sex: दुनिया का पहला सेक्स मंत्रालय खुलने जा रहा है. दरअसल, अपनी घटती आबादी से परेशान रूस (Russia) यह मंत्रालय बनाने का विचार कर रहा है.

Ministry Of Sex: रूस में खुलेगा दुनिया का पहला सेक्स मंत्रालय! जानें क्या होगा काम

Ministry Of Sex: दुनिया का पहला सेक्स मंत्रालय खुलने जा रहा है. दरअसल, अपनी घटती आबादी से परेशान रूस (Russia) यह मंत्रालय बनाने का विचार कर रहा है. रूस की बाल और परिवार नियोजन कमिटी की अध्यक्ष नीला ओस्टेनिया इस मंत्रालय के लिए कागजी तैयारियां में गंभीरता से जुटी हैं. बता दें कि ओस्टेनिया की गिनती राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबियों में होती है. देश में आबादी बढ़ाने के लिए जो प्रपोजल तैयार किया गया है, वह बेहद दिलचस्प है. 

10 से दो बजे तक इंटरनेट बंद

इसमें पहला सुझाव है कि रात 10 से दो बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया जाए और बत्ती बुझा दी जाए. समिति को उम्मीद है कि इससे कपल में इंटिमेट होने की संभावना ज्यादा होगी.    

प्रोत्साहन

इसमें दूसरा सुझाव है कि महिलाओं को परिवार बढ़ाने के लिए प्रोस्ताहित करना. इसके अनुसार, घर में रहकर बच्चों की परवरिश करने वाली महिलाओं के लिए कुछ रकम तय करने की बात कही गई है. इसके अलावा पेंशन पर भी विचार किया जा रहा है.

सरकार फर्स्ट डेट के लिए कुछ पैसे दे... 

इसमें सुझाव दिया गया है कि सरकार फर्स्ट डेट के लिए कुछ पैसे दे. लगभग 5 हजार रूबल. 

होटल में सुहागरात का प्रबंध

इसमें सुझाव दिया गया है कि कपल को अच्छे होटल में सुहागरात मनाने के लिए इंतजाम हो, इसके लिए पब्लिक फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए जाएं. इसके साथ ही गर्भधारण को प्रोत्साहित करने के लिए 26,300 रूबल तक देने का प्रस्ताव है.

पूछे जा रहे कुछ सवाल

अधिकारियों ने कथित तौर पर महिला कर्मचारियों से सेक्स और मासिक धर्म को लेकर कुछ सवालों का जवाब भरने के लिए कहा है. जिसमें प्रमुख सवाल हैं- 

  • क्या आप हार्मोनल गर्भनिरोधक (जैसे गर्भनिरोधक गोलियों) का उपयोग करती हैं?
  • आपने किस उम्र में सेक्स करना शुरू किया? 
  • क्या आप कभी गर्भवती हुई हैं? यदि हां, तो कितनी बार (संख्या के रूप में मात्रा इंगित करें)?
  • क्या आप बांझपन से पीड़ित हैं?
  • क्या आपको कोई यौन रोग है?

ये भी पढ़ें- CG Dhan Kharidi 2024: धान खरीदी से पहले किसानों ने सुनाई अपनी समस्याएं, गर्मी के पैदावार को लेकर कह दी बड़ी बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close