Harmeet Dhillon: कौन हैं भारतीय-अमेरिकी वकील हरमीत कौर ढिल्लों? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने दी है ये अहम जिम्मेदारी

Harmeet Dhillon: हरमीत कौर ढिल्लों का जन्म भारत के पंजाब राज्य के चंडीगढ़ में हुआ था. वह दो साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गईं. उनका बचपन ग्रामीण उत्तरी कैरोलिना में बीता, जहां वे एक सिख परिवार में पली-बढ़ीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Harmeet Dhillon Sikh: अमेरिका (America) के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारतीय-अमेरिकी वकील हरमीत कौर ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर यह घोषणा करते हुए कहा कि हरमीत ने अपने करियर के दौरान नागरिक स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

हरमीत कौर ढिल्लों की उपलब्धियां

ट्रंप ने ढिल्लों को देश की शीर्ष चुनाव वकीलों में से एक बताया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि वह चुनावी प्रक्रिया की रक्षा करने और कानूनी प्रक्रियाओं को सटीक रूप से लागू करने के प्रति समर्पित हैं.

ढिल्लों के बारे में जानें

  • हरमीत ने डार्टमाउथ कॉलेज से क्लासिकल लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और वर्जीनिया यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की.
  • अपने शुरुआती करियर में उन्होंने अमेरिकी अपील न्यायालय के जज पॉल वी. नीमेयर के साथ क्लर्क के रूप में काम किया और न्याय विभाग के सिविल डिवीजन में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया.
  • उन्होंने गिब्सन, डन और क्रचर जैसी प्रतिष्ठित फर्म के साथ काम किया, जहां उन्होंने मुकदमेबाजी और संवैधानिक कानून में विशेषज्ञता हासिल की.
  • 2006 में, उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में अपना लॉ प्रैक्टिस शुरू किया.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

हरमीत ढिल्लों रिपब्लिकन राजनीति में एक प्रमुख नाम हैं.

  • उन्होंने कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.
  • वह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) की सदस्य रही हैं.
  • वह क्लीवलैंड में GOP कन्वेंशन के मंच पर आने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी थीं.

व्यक्तिगत जीवन और पृष्ठभूमि

हरमीत कौर ढिल्लों का जन्म भारत के पंजाब राज्य के चंडीगढ़ में हुआ था. वह दो साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गईं. उनका बचपन ग्रामीण उत्तरी कैरोलिना में बीता, जहां वे एक सिख परिवार में पली-बढ़ीं. उनकी शैक्षिक और व्यावसायिक सफलता ने उन्हें अमेरिकी न्याय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया.

अब न्याय विभाग में होगी नई भूमिका

डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी नई भूमिका की घोषणा करते हुए कहा कि हरमीत कौर ढिल्लों नागरिक अधिकारों और संवैधानिक कानूनों को निष्पक्ष और सशक्त रूप से लागू करेंगी. ट्रंप ने कहा कि उनके समर्पण और अनुभव से न्याय विभाग को मजबूती मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- AAI Job Vacancy: 197 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, यहां जानें सैलरी और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
 

भारतीय मूल के लोगों के लिए गर्व का क्षण

हरमीत कौर ढिल्लों की नियुक्ति से भारतीय-अमेरिकी समुदाय में गर्व और उत्साह है. ट्रंप प्रशासन में यह भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए एक और उपलब्धि है, जो अमेरिका में भारतीयों की बढ़ती पहचान और योगदान को दर्शाता है.

Advertisement

Government Jobs: 7,000 पदों के लिए वैकेंसी, 2 लाख रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

Topics mentioned in this article