South Korea plane crash: साउथ कोरिया में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान,179 लोगों की मौत

South Korea plane crash: साउथ कोरिया में विमान लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

South Korea plane crash: साउथ कोरिया में बड़ा हादसा हो गया है. यहां लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसलकर  दीवार से टकरा गया. इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है. विमान में क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयपोर्ट पर हुआ है. दो यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विमान हादसे में 179 लोगों की मौत

साउथ कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है, न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, दो यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है. 

विमान में 181 लोग थे सवार

योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के अनुसार, दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस वक्त हुआ जब जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट क्रू मेंबर सवार थे.

दो लोगों को बचाया गया

दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को बचा लिया गया है. विमान में 181 लोग सवार थे.

Advertisement

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि फिलहाल दो लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें एक यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट शामिल हैं. फिलहाल दुर्घटना स्थल पर 32 दमकल गाड़ियां और दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं.

प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल

इस हादसे की वायरल वीडियो में दिख सकते हैं. कि प्लेन लैंड करने के बाद रनवे पर बढ़ता ही चला जाता है और फिर आगे जाकर दीवार से टकरा जाता है. इसके बाद प्लेन आग के गोले में तब्दील हो जाता है. बता दें कि बीते पांच दिनों में यह दूसरा विमान हादसा है. 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Guna Borewell Case: 16 घंटे बाद बोरबेल से निकाला गया मासूम, हालत गंभीर, ऐसे हुआ 'रेस्क्यू ऑपरेशन'


 

Topics mentioned in this article