
Shoaib Malik and Sania Mirza Son Izhaan Mirza Malik: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर (Former Pakistani Cricketer) शोएब मालिक तीसरी शादी कर चर्चा में बने हुए हैं, उनकी इस शादी का सबसे गहरा असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है. इस बात का खुलासा सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza Interview) के एक इंटरव्यू से हुआ है. सानिया ने पाकिस्तानी पत्रकार को जो इंटरव्यू दिया उसके अनुसार, सानिया और शोएब के 5 साल के बेटे इज़हान को स्कूल में इतना ज़्यादा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है कि उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. वहीं अपने बच्चों की मेन्टल हेल्थ (Mental Health) को लेकर सानिया काफी परेशान हैं.
शोएब ने 2 हफ्ते पहले ही की है शादी
सानिया मिर्ज़ा से तलाक के बाद शोएब मालिक ने 2 हफ्ते पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर सना जावेद के साथ शादी की जानकारी दी थी. सानिया मिर्ज़ा के पहले शोएब ने आयशा सिद्द्की से शादी की थी जिनसे तलाक के बाद 2008 में पूर्व भारतीय टेनिस खिलाडी सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी.
सानिया ने बेटे को बताया था लाइफलाइन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया मिर्ज़ा वापस भारत लौट आयी हैं और अपने घर हैदराबाद में रह रहीं हैं, जहां उनके साथ उनके दोनों बच्चे इज़हान और दुआ भी हैं. हाल ही में सानिया ने अपने दोनों बच्चों के साथ एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्हें "लाइफलाइन" बताया था.
2004 में हुई थी सानिया-शोएब की पहली मुलाकात
सानिया मिर्ज़ा और शोएब मालिक की पहली मुलाकात 2004 में हुई थी. इसके बाद दोनों 2009 में ऑस्ट्रेलिया में मिले थे. फिर इन दोनों के बीच बातचीत और मिलने का सिलसिला शुरू हुआ, करीब 5 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद अप्रैल 2010 में दोनों ने हैदराबाद में शादी की थी. लेकिन अब 'खुला प्रथा' के तहत शोएब से सानिया अलग हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Adventure Tourism: MP में 8 फरवरी से स्काई डाइविंग फेस्टिवल, 50वां खजुराहो डांस फेस्टिवल भी होगा खास