Hajj 2025: हज से पहले सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के लिए वीजा पर लगाई रोक, ये बड़ी वजह आई सामने

Hajj 2025 News Update Today: सऊदी अधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से हज में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों को अक्सर बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच नहीं हो पाती है, जिससे हज की के अरकान अदा करने के दौरान सुरक्षा संबंधी समस्या पैदा होती है. इसके साथ ही सुविधाओं के अभाव में लू लगने की वजह से कई हज यात्रियों की मौत हो जाती है. इसीलिए ये रोक लगाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Hajj 2025 Update India: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने हज यात्रा (Hajj) के करीब आने के साथ ही इस दौरान होने वाली भीड़ भाड़ को नियंत्रित रखने के लिए भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) समेत 14 देशों के नागरिकों के लिए उमरा, व्यापार और पारिवारिक यात्रा वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. सऊदी अरब  सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वीजा जारी करने पर लगी रोक हज यात्रा खत्म होने तक जून के मध्य तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, इस बीच, राजनयिक वीजा, निवास परमिट और हज के लिए विशेष वीजा इस कदम से प्रभावित नहीं होंगे.

इन 14 देशों पर लगा प्रतिबंध

सऊदी अरब ने जिन देशों पर वीजा प्रतिबंध लगाया है, उनमें अल्जीरिया, बांग्लादेश,मिस्र, इथियोपिया, भारत,इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, मोरक्को, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सूडान, ट्यूनीशिया और यमन का नाम शामिल है. बताया जाता है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपंजीकृत तीर्थयात्रियों को हज में भाग लेने से रोकने के लिए इन उपायों का आदेश दिया है.

अवैध हज यात्रियों को रोकने के लिए प्रतिबंध

वीजा रोक पर सफाई देते हुए सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि यह कदम लोगों को उचित पंजीकरण के बिना हज करने की कोशिश करने से रोकने के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिक अक्सर उमरा या यात्रा वीजा पर देश में प्रवेश करते हैं, फिर हज करने के लिए अवैध रूप से अधिक समय तक रुकते हैं. सऊदी अधिकारियों ने साथ किया है कि इस रोक का राजनयिक चिंताओं से कोई लेना-देना नहीं है.

2024 में 1,200 से अधिक हज यात्रियों की हो गई थी मौत

दरअसल, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि हज में भाग लेने के लिए अवैध रूप से ज्यादा वक्त तक रुकने की वजह से पिछले साल भीड़भाड़ होने की वजह से सुरक्षा संबंधी गंभीर संकट पैदा हो गया था. 2024 में, भीड़भाड़ और भीषण गर्मी के कारण हज की रसूमात अदा करने के दौरान 1,200 से अधिक हज यात्रियों की मौत हो गई थी.  इन त्रासदियों ने सऊदी अधिकारियों को सख्त वीजा नियम लागू करने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement

इसलिए होती है हज यात्रियों की मौत

सऊदी अधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से हज में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों को अक्सर बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच नहीं हो पाती है, जिससे हज की के अरकान अदा करने के दौरान सुरक्षा संबंधी समस्या पैदा होती है. इसके साथ ही सुविधाओं के अभाव में लू लगने की वजह से कई हज यात्रियों की मौत हो जाती है.

यह भी पड़ें- Ramadan 2025: रोजे में भूल कर भी नहीं करें ये काम, वरना पूरी इबादत पर फिर जाएगा पानी

Advertisement

तय समय से ज्यादा रुकने पर होगी कार्रवाई

नए नियमों के मुताबिक उमरा वीजा जारी करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक हज करने के लिए रुकने वाले लोगों पर पांच साल का प्रवेश प्रतिबंध लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- Ramadan 2025: रमजान में भी इन 7 लोगों की दुआएं नहीं होती है कुबूल, जानें- कौन हैं वे बदकिस्मत

Advertisement

Topics mentioned in this article