Russia Ukraine War: रूस के कई एयरबेसों पर यूक्रेनी ड्रोन ने किया हमला, 40 से ज़्यादा फाइटर प्लेन को किया ध्वस्त !

Russian Invasion of Ukraine: हमले में नष्ट किए गए विमानों में टीयू-95 और टीयू-22एम3 बमवर्षक विमान और कम से कम एक ए50 शामिल हैं. कीव इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट ने सूत्रों का हवाला देते हुए ये दावा किया है. अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह हमला युद्ध का सबसे नुकसानदायक यूक्रेनी ड्रोन हमला होगा और मॉस्को के लिए एक बड़ा झटका होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Russia Ukraine War Update Today: यूक्रेन ने रविवार को रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला करने का दावा किया. यूक्रेनी सेना की ओर से कहा गया है कि इस हमले में पूर्वी साइबेरिया में एक हवाई अड्डे पर हमला किया गया, जो उसकी सीमा से हजारों किलोमीटर दूर है.

इरकुत्स्क क्षेत्र के रूसी गवर्नर ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेनी रिमोट-पायलट वाले विमानों ने श्रीदनी गांव में एक सैन्य इकाई पर हमला किया, जो साइबेरिया में इस तरह का पहला हमला है.

यूक्रेनी मीडिया ने किया ये दावा

यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की ओर से  बड़े पैमाने पर चलाए गए विशेष अभियान ने "रूसी संघ के पिछले हिस्से" में हवाई अड्डों पर "40 से ज़्यादा" रूसी विमानों को निशाना बनाया है.

इन हवाई अड्डों को बनाया गया निशाना

यूक्रेनी अधिकारियों का हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि यूक्रेनी हमले में पूर्वी साइबेरियाई शहर बेलाया, ओलेत्या, फिनलैंड के पास आर्कटिक और इवानोवो व डायगिलेवो स्थित रूसी हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया, जो मॉस्को के पूर्व में हैं.

Advertisement

इन विमानों को किया गया नष्ट

हमले में नष्ट किए गए विमानों में टीयू-95 और टीयू-22एम3 बमवर्षक विमान और कम से कम एक ए50 शामिल हैं. कीव इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट ने सूत्रों का हवाला देते हुए ये दावा किया है.  वहीं, समाचार एजेंसी एएफपी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि इस हमले का उद्देश्य रूस में दुश्मन के बमवर्षकों को नष्ट करना है. सूत्र ने बताया कि लक्षित बेलाया एयरबेस पर आग लग गई.

यह भी पढ़ें- ...तो पाकिस्तान टुकड़ो में बंट जाएगा, बलूचिस्तान के सुराब शहर पर बीएलए लड़ाकों ने 'पूर्ण नियंत्रण' का किया दावा
 

Advertisement

मॉस्को के लिए बड़ा झटका

अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह हमला युद्ध का सबसे नुकसानदायक यूक्रेनी ड्रोन हमला होगा और मॉस्को के लिए एक बड़ा झटका होगा. गौरतलब है कि आरटी ने रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में एक सैन्य इकाई पर हमला करने वाले ड्रोन का एक वीडियो भी साझा किया. आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, खतरे से निपटने के लिए सेना और नागरिक प्रतिक्रिया कर्ताओं को पहले ही जुटाया जा चुका है और ड्रोन लॉन्च के स्रोत को अवरुद्ध कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- गाजा में सहायदा केंद्र पर जमा भूखे फिलिस्तीनियों पर इजरायली सेना ने टैंक से बरसाई गोलियां, 30 लोगों की मौत व 115 घायल

Advertisement

Topics mentioned in this article