PM Modi Elon Musk Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन में स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नया प्रमुख नियुक्त किया है. मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए बुधवार शाम अमेरिकी राजधानी पहुंचे.
मस्क अपने तीन छोटे बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो मोदी से मुलाकात के समय मस्क के साथ बैठे थे.
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिले मोदी
इससे पहले मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की. वाल्ट्ज के साथ यह मुलाकात दिन की पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे.
राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.
मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर शपथ ली.
ये भी पढ़ें-Viral News: रोते हुए बच्चे बोले- 'स्कूल की मैडम हमसे अपने पैर दबवाती हैं ', वायरल हो रहा वीडियो