Indians in Iran: ईरान से शनिवार को 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत तीसरी फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची, जिसमें 290 भारतीय थे. इनमें 190 जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोग थे. सभी अपने देश वापस लौटकर बहुत खुश हैं. इन लोगों ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के साथ भारत सरकार का आभार जताया है. विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने 'आईएएनएस' से कहा, "विदेश में भारतीय नागरिकों की सेफ्टी, सिक्योरिटी और वेलफेयर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में दो दिन पहले 'ऑपरेशन सिंधु' (Operation Sindhu) की शुरुआत की गई थी. इस फ्लाइट में तेहरान से 290 यात्री लौटे हैं. हम ईरान की सरकार के साथ-साथ आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमारे नागरिकों को विशेष फ्लाइट्स के जरिए ईरान से आने-जाने में सुविधा प्रदान की."
इन जिलों के लोगों का हुआ रेस्क्यू
ईरान से आई तीसरी प्लेन में 290 यात्री थे. इनमें 190 जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से थे. इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक राज्यों से भी लोग थे. ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया है. इसलिए एक बार जब नागरिक वहां रजिस्ट्रेशन करा लेंगे, तो सरकार उनके लिए स्पेशल इवैक्युएशन फ्लाइट की व्यवस्था करेगी.
ये भी पढ़ें :- "हर काम पर 10% कमीशन, हुआ करोड़ो का भ्रष्टाचार..." गुमनाम चिट्ठी ने विदिशा में मचाया भूचाल
क्या है ऑपरेशन सिंधु?
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में फंसे भारतीयों को वापस अपने देश लाने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने खास ऑपरेशन लॉन्च किया है. इसका नाम ऑपरेशन सिंधु रखा गया है. इस खास रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 500 से अधिक छात्रों और नागरिकों को सुरक्षित तरीके से वापस भारत लाया गया है.
ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar News: पहले सरपंच पर किया टांगी से हमला, फिर खुद ही खा लिया जहर! जानें - पूरा मामला