Nepal Gen-Z Protest: 19 मौतों के बाद गृह मंत्री ने PM ओली को सौंपा इस्तीफा, सोशल मीडिया बैन पर आंदोलन का असर

Social Media Ban Protest in Nepal: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं का आंदोलन उग्र हो गया है, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से अधिक घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Nepal Protest: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ जेन-जी आंदोलन के चलते गृह मंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ हुई कैबिनेट बैठक में अपना त्यागपत्र सौंपा है. नेपाल में सोशल मीडिया पर लगाए बैन के खिलाफ जेन-जी (Gen-Z Protest) आंदोलन हिंसक प्रदर्शन में बदल गया है. इसमें अब तक 19 प्रदर्शनकारियों की मौत चुकी है, जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारी पीएम केपी शर्मा ओली से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

युवाओं के साथ प्रदर्शन में मंगलवार को समाज के बुजुर्गों के साथ परिवार के लोग भी प्रदर्शन में शामिल होंगे. हालात को संभालने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया है और राजधानी काठमांडू के चार प्रमुख इलाकों में कर्फ्यू लगाया है. इनमें शीतल निवास (राष्ट्रपति कार्यालय) महाराजगंज क्षेत्र, ग्रीन हाउस (उपराष्ट्रपति कार्यालय) लैंचौर क्षेत्र, नारायणहिती दरबार संग्रहालय क्षेत्र और सिंह दरबार क्षेत्र शामिल हैं.

Advertisement

कर्फ्यू वाले इलाकों में 10 बजे रात तक किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने, प्रदर्शन, सभा या जुलूस पर पूरी तरह रोक है. प्रशासन ने बताया कि कर्फ्यू का मकसद हालात को नियंत्रित करना और सुरक्षा बनाए रखना है.

प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, काठमांडू के विभिन्न अस्पतालों में 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इनमें 8 की मौत नेशनल ट्रॉमा सेंटर में, 3 की एवरेस्ट अस्पताल में, 3 की सिविल अस्पताल में, 2 की काठमांडू मेडिकल कॉलेज में और एक की त्रिभुवन टीचिंग अस्पताल में हुई है. वहीं, इटहरी (सुनसरी जिला) में गोली लगने से घायल दो प्रदर्शनकारियों की भी मौत हो गई. इस तरह कुल मृतकों की संख्या अब 19 हो चुकी है.

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ विवाद

25 अगस्त को नेपाल कैबिनेट ने फैसला लिया कि सभी सोशल मीडिया ऑपरेटरों को 7 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद, 4 सितंबर को नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर), वॉट्सऐप और रेडिट जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया.

ये भी पढ़ें- भोपाल में तो अब गणपति बाप्पा भी पूछ रहे होंगे- क्या मेरी जगह इस 'कचरे' में है ?

Advertisement