Attacks on Gaza aid Center: गाजा में सहायदा केंद्र पर जमा भूखे फिलिस्तीनियों पर इजरायली सेना ने टैंक से बरसाई गोलियां, 30 लोगों की मौत व 115 घायल

Israel Hamas War Gaza Latest News Today: इजरायली सेना की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 30 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और 115 से ज्यादा घायल हो गए. इस घटना को हमास ने "नरसंहार" करार दिया है. यह घटना रविवार की सुबह-सुबह उस वक्त हुई, हजारों भूखे फिलिस्तीनी राफा में अमेरिकी सहायता केंद्र के पास मदद हासिल करने के लिए जमा हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Israel Attacks on Aid Center in Gaza: गाजा सहायता केंद्र के पास इजरायली सेना की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 115 से ज्यादा लोगों के घायल होने की की बात कही जा रही है. दरअसल, राफा में अमेरिकी वित्तपोषित सहायता केंद्र के पास रविवार की सुबह मदद के लिए हजारों फिलस्तीनी जमा थे, तभी इजरायली टैंकों ने भीड़ पर गोली चला दी. 

इजरायली टैंकों ने भीड़ पर चलाई गोली

इजरायली सेना की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 30 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और 115 से ज्यादा घायल हो गए. इस घटना को हमास ने "नरसंहार" करार दिया है. यह घटना रविवार की सुबह-सुबह उस वक्त हुई, हजारों भूखे फिलिस्तीनी अमेरिकी सहायता केंद्र के पास मदद हासिल करने के लिए जमा हुए थे. तभी इजरायली टैंकों ने भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे इन लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय फिलिस्तीनी पत्रकार ने बीबीसी समाचार को ये जानकारी दी. अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने इसे "पूरी तरह से अस्वीकार्य" बताया.

हमास ने सहायता केंद्र को मौत का जाल बताया

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हमास ने राफा में सक्रिय इजरायली बलों पर 'मानवीय सहायता' वितरण स्थलों पर एकत्र हुए भूखे नागरिकों के खिलाफ एक नया नरसंहार" करने का आरोप लगाया है. हमास ने कहा है कि ये "मानवीय राहत केंद्र नहीं, बल्कि सामूहिक मौत का जाल"  है. गौरतलब है कि इससे पहले भी राहत शिविर पर आए लोगों पर गोलीबारी में 3 लोगों को मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

युद्धविराम प्रस्ताव फेल होने के कुछ ही घंटों बाद हुआ हमला

यह घातक घटना हमास की ओर से नवीनतम अमेरिकी समर्थित युद्धविराम प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करने के कुछ ही घंटों बाद हुई. जबकि हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समूह के जवाब को "सकारात्मक और जिम्मेदाराना" बताया. हमास ने कहा कि उसने स्थायी युद्ध विराम की आवश्यकता पर जोर दिया है, जो लंबे समय से इजरायल के लिए एक मुद्दा रहा है. फिलिस्तीनी समूह के राजनीतिक ब्यूरो के एक सूत्र ने कहा कि उसने गाजा पट्टी से "पूरी तरह से इजरायल की वापसी" के लिए भी शर्त रखी थी.

Advertisement

शव और घायलों के लिए एम्बुलेंस तक नहीं

गाजा में राफा के पास हुए इस हमले के बाद घायल फिलिस्तीनियों को नासिर अस्पताल ले जाया गया. मृतकों और घायलों के शवों को गधा गाड़ियों के जरिए घटनास्थल से ले जाया गया, जो इस क्षेत्र में भयावह मानवीय स्थिति को दर्शाता है.

आपको बता दें कि यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब शुक्रवार को इजरायल ने हमास को चेतावनी दी कि या तो वह इस समझौते को स्वीकार कर बंधकों को मुक्त करे "या फिर खत्म मिटने के लिए तैयार रहे".

...तो पाकिस्तान टुकड़ो में बंट जाएगा, बलूचिस्तान के सुराब शहर पर बीएलए लड़ाकों ने 'पूर्ण नियंत्रण' का किया दावा
 

Advertisement