Israel Gaza War: गाजा और इजरायल के बीच जारी युद्ध में कोई नरमी नहीं नजर आ रही है. दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इजरायल के ताजा हमले के बीच संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी बच्चों के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक जगह बन गई है, जहां कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं बचा है. पिछले दो दिनों में इजरायली हमलों के बीच 45 से अधिक फिलिस्तीनी बच्चों की मौत के बाद ये स्टेटमेंट सामने आई है.
19 महीनों में हालत हुई बदतर - अधिकारी
यूनिसेफ के मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रीय निदेशक एडौर्ड बेगबेडर ने कहा कि बच्चों को उन स्थानों पर निशाना बनाया जा रहा है, जो सुरक्षित होने चाहिए, जैसे अस्पताल, स्कूल, आश्रय और यहां तक कि विस्थापन टेंट पर भी हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, 'पिछले 19 महीनों में गाजा बच्चों के लिए तेजी से घातक होता जा रहा है.'
दो महीने में 900 से अधिक बच्चों की मौत
बेगबेडर ने खुलासा किया कि पिछले दो महीनों में हवाई हमलों में 950 से अधिक फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए हैं. जो बचे हुए हैं, उन्हें लगातार बमबारी और भोजन, पानी और बुनियादी स्वास्थ्य सेवा की अत्यधिक कमी सहित गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
तत्काल इंटरनेशनल एक्शन की मांग
बेगबेडर ने इस बात पर जोर दिया कि गाजा पट्टी में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन व्यवस्थित और दैनिक घटनाएं बन गई हैं. उन्होंने इन दुर्व्यवहारों को समाप्त करने और हिंसा और जीवन की हानि से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की. उन्होंने तत्काल युद्ध विराम, अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान, बेरोक मानवीय पहुंच, नागरिकों की सुरक्षा और बंदियों की रिहाई के लिए यूनिसेफ के आह्वान को दोहराया.
ये भी पढ़ें :- Amrit Bharat Station: शाजापुर स्टेशन का हुआ कायाकल्प, यात्रियों के लिए बना अधिक सुविधाजनक
55000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल और गाजा के बीच जारी युद्ध को लेकर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, (7 मई 2025 तक) युद्ध में लगभग 55,000 लोगों के मारे जाने की सूचना है. साथ ही 166 पत्रकार और मीडिया कार्यकर्ता, 120 शिक्षाविद और 224 से अधिक मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं के मारे जाने की भी जानकारी है.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी