Iran Israel War: रात के अंधेरे में इजरायल में बजने लगे वार्निंग सायरन, ईरान ने बदला लेने के लिए दागे 150 मिसाइल

Iran Attacks Israel: इजरायल ने बीते 24 घंटे में ईरान पर दो बड़े हमले किए. कुल 200 मिसाइलों से ईरान के परमाणु ठिकाने और बड़े अधिकारियों के ठिकानों को टारगेट किया गया. इसके जवाब में, रात के अंधेरे में ईरान के इजरायल की ओर 150 मिसाइल एक साथ दाग दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Iran Attacks Israel: ईरान ने इजरायल पर 150 मिसाइलें दागी

Drone Attacks in Israel: ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Iran and Israel Tensions) अब एक लेवल और ऊपर पहुंच गया है. इजरायल ने 24 घंटे से कम समय में दो बार ईरान पर बड़े हमले किए. इजरायल ने पहले हमले के 24 घंटे से भी कम समय बाद ईरान के खिलाफ दूसरा हमला किया. उसने ईरान के परमाणु (Iran Nuclear Bases) और सैन्य प्रतिष्ठानों सहित 200 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया. इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने इस्फ़हान में परमाणु सुविधा पर हमला किया है. इसका जवाब ईरान ने भी तगड़े तौर पर दिया है. ईरान ने शुक्रवार के रात के अंधेरे में एक साथ 150 मिसाइलें इजरायल की ओर छोड़ी है.

तेल अवीव में धमाके की आवाज

इजरायल ने पहले कहा कि ईरान के फ़ोर्डो परमाणु स्थल के पास दो विस्फोटों की आवाज सुनी गई. इसके जवाब में, जब ईरान ने जवाबी हमला किया, तो तेल अवीव और यरुशलम में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और शुक्रवार रात पूरे इजरायल में सायरन बजने लगे. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने कहा कि सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं.

Advertisement

इजरायल ने ईरान के बड़े अधिकारियों को मार गिराया

शुक्रवार को इजरायल ने ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसने देश के परमाणु कार्यक्रम को सीधे तौर पर निशाना बनाया. इस हमले ने कम से कम दो शीर्ष सैन्य अधिकारियों और छह शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों को मार डाला, जिससे मध्य पूर्व के दो कट्टर विरोधियों के बीच एक पूर्ण युद्ध की संभावना बढ़ गई है. यह इराक के साथ 1980 के दशक के युद्ध के बाद से ईरान द्वारा सामना किया गया सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

पहले इजरायल ने शुरू किया हमला - खामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल पर हमले शुरू करने और युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया. इस ऑपरेशन में वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक भी मारे गए. ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के नेता जनरल होसैन सलामी की मौत की पुष्टि की गई. अधिकारियों और वैज्ञानिकों के अलावा, ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी की भी राज्य मीडिया ने मौत की पुष्टि की है.

इजराल में बजने लगे सायरन

ईरानी मिसाइल हमले के बाद पूरे इज़रायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं. पूरे यरुशलम में विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है. इज़रायली टीवी स्टेशनों में मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं के गुबार उठते दिखाए गए हैं. इससे कितना नुकसान हुआ है, ये जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि सेना का कहना है कि दर्जनों मिसाइलें दागी गई हैं.

ये भी पढ़ें :- Ahmedabad Plane Crash: भयानक प्लेन क्रैश मामले में आया बड़ा अपडेट, जांच के लिए भेजे गए 251 यात्रियों के सैंपल

क्या है इजरायल पर हमले का नाम?

ईरान ने इजरायल के साथ तनाव और आगे बढ़ाया है. इजरायल के हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने तेल अवीव पर कई हमले किए हैं. ईरान ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सादिक प्रोमिस 3 रखा है.

ये भी पढ़ें :- Woman Attacked: शादी के लिए नहीं मान रही थी महिला तो आशिक ने किया हमला, गेट खोलते ही फेंक दिया खौलता हुआ तेल