Axiom 4 Mission: मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा... जय हिंद! Space से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश; देखिए Video

Axiom 4 Mission Shubhanshu Shukla: बेटे को अंतरिक्ष में उड़ान भरते हुए देखकर शुभांशु शुक्ला का परिवार काफी भावुक हो गया. शुभांशु की मां की आंखों में आंसू भर आए. लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के माता-पिता ने एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग की लाइव तस्वीरें देखीं. मिशन के उड़ान भरने पर वे जश्न मनाते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shubhanshu Shukla Axiom Mission 4: शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश ये रहा

Axiom 4 Mission: भारत ने अंतरिक्ष की ओर नई उड़ान भर दी है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में कॉम्प्लेक्स 39ए से एक्सिओम-4 मिशन को लॉन्च किया गया. शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री एक्सिओम स्पेस के एक मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से संदेश भी जारी किया. जानिए उन्होंने क्या कहा?

ये भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है : शुभांशु

Axiom 4 Mission के पायलट, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, "नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों! क्या सफ़र है! हम 41 साल बाद वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं. यह एक अद्भुत सफ़र है. हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ़्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं. मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूँ. यह मेरी यात्रा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की शुरुआत नहीं है, ये भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है. मैं चाहता हूँ कि आप सभी इस सफ़र का हिस्सा बनें. आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होना चाहिए... आइए हम सब मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें. जय हिंद! जय भारत!"

क्या कुछ साथ लेकर गए हैं शुभांशु?

शुभांशु शुक्ला अपने साथ विशेष रूप से तैयार मिठाइयां ले जा रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि वे अंतरिक्ष में आम का रस, गाजर का हलवा और मूंग दाल का हलवा लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा था कि वे इसे ISS पर मौजूद अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ शेयर करने की योजना बना रहे हैं. अंतरिक्ष में खाने के लिए बहुत सारा खाना होगा. लेकिन मैं अपने साथ आम का रस, गाजर का हलवा और मूंग दाल का हलवा ले जाऊंगा. इसके अलावा वे राकेश शर्मा के लिए एक सिक्रेट स्मारिका भी ले जा रहे हैं, जिन्हें वे अपना गुरु मानते हैं. 

Advertisement
शुक्ला ने कहा था कि "जब मैं वापस आएंगे तो एक सरप्राइज होगा. मैं केवल उपकरण नहीं ले जाता. मैं एक अरब दिलों की उम्मीदें और सपने लेकर जाता हूं."

सफल लॉन्चिंग के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दिया. नासा ने 'एक्स' पर लिखा, "हमने एक्सिओम मिशन 4 की उड़ान भरी है. एक्स-4 मिशन 25 जून को सुबह 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर 12:01 बजे) पर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भर गया, जिसमें चार निजी अंतरिक्ष यात्री 14 दिनों तक के मिशन के लिए स्पेस स्टेशन पर गए."

एक्सिओम स्पेस ने भी पोस्ट किया है, जिसने लिखा, "एएक्स-4 के लिए उड़ान. एएक्स-4 का चालक दल स्पेस स्टेशन की ओर बढ़ रहा है."

Advertisement

इस मिशन में शामिल स्पेसएक्स ने जानकारी दी कि ड्रैगन फाल्कन 9 के दूसरे चरण से अलग हो गया है. नासा ने अंतरिक्ष यान के अलग होने की पुष्टि की. नासा ने लिखा, "अपने स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में स्वतंत्र रूप से उड़ान भरते हुए एएक्स-4 के चालक दल स्पेस स्टेशन की अपनी यात्रा के एक कदम और करीब आ गए हैं."

फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च होने के बाद क्रू नए स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर ऑर्बिटिंग प्रयोगशाला की यात्रा करेगा. ये 14 दिन का मिशन है. शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और नासा के संयुक्त सहयोग से विकसित उन्नत खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोगों का संचालन करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 41 साल बाद भारत रचेगा इतिहास; 28 घंटों की उड़ान, शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन की पूरी डीटेल्स है यहां

यह भी पढ़ें : Axiom 4 Mission Launch: भारत के शुभांशु शुक्ला ने Space के लिए भरी उड़ान, ऐसा है ISS का प्लान

यह भी पढ़ें : Samvidhan Hatya Diwas: लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय; MP में सालभर होंगे आयोजन

यह भी पढ़ें : Train Ticket Price Hike: अब रेल यात्रा भी काटेगी अपकी जेब, 1 जुलाई से महंगी हो सकती है टिकटें