एक आंख से देता था दिखाई, बना दिया फिर भी रिकॉर्ड

@Twitter/BCCI

मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्में मंसूर अली खान पटौदी की गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तानों में होती है.

मंसूर अली खान 

@Twitter/Arnavv43

मंसूर अली खान पटौदी की अगुवाई में टीम ने विदेशी धरती पर पहला टेस्ट और पहली टेस्ट सीरीज जीती थी.

मंसूर अली खान 

@Twitter/syedurahman

मंसूर अली खान पटौदी को टीम इंडिया की कप्तानी सिर्फ 21 साल की उम्र में मिल गई थी और उन्होंने अपने करियर में खेले 46 मुकाबलों में से 40 में टीम इंडिया की अगुवाई की थी.

मंसूर अली खान 

@Twitter/ShuklaRajiv

मंसूर अली खान पटौदी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 1967 में न्यूजीलैंड को उसी के घर पर हराकर विदेशी धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी.

मंसूर अली खान 

@Twitter/VGIRISHANKAR1

मंसूर अली खान पटौदी एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे, जिसमें उनकी दाईं आंख चोटिल हुई थी.

मंसूर अली खान 

@Instagram/sabapataudi

मंसूर अली खान पटौदी को इस दुर्घटना के बाद से दाईं आंख से दिखना बंद हो गया था. इस हादसे के सिर्फ 6 महीने के बाद ही उन्होंने खेलना शुरू किया.

मंसूर अली खान 

@Instagram/sharmilatagoreoffcial

पटौदी को जब टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी, तब उनकी उम्र महस 21 साल और 77 दिन थी. उनके नाम भारतीय टीम के सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड है.

मंसूर अली खान 

@Twitter/Indiahistorypic
Twitter/BCCI