Pookie Maharaj, Manifest ... इस साल Google पर सबसे ज़्यादा सर्च हुए ये शब्द, क्या है मतलब ?

Year Ender 2024 : लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए गए बेहद रोचक शब्द शामिल हैं. मेनिफेस्ट, डिम्योर और पूकी जैसे शब्द न सिर्फ ट्रेंड में रहे बल्कि हमारी रोजमर्रा की भाषा का हिस्सा भी बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फोटो- पूकी बाबा के नाम से मशहूर हुए अनिरुद्धाचार्य ! इस साल ये शब्द इनके चलते खूब सर्च हुआ.

2024 का आखिरी पड़ाव आ चुका है.... नया साल आने में गिनती के दिन बाकी हैं और इसी के साथ वो समय भी आ गया है जब हर जगह 'साल का हिसाब-किताब' शुरू होगा. कौन-सी फिल्में सुपरहिट रहीं ? कौन-से पल खास बने ? कौन से मुद्दे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इसी कड़ी में आते हैं वो शब्द... जो साल भर इंटरनेट पर छाए रहे. यही नहीं, ये शब्द हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भी काफी इस्तेमाल हुए. इस साल भी Google ने ऐसे शब्दों की लिस्ट दी है जिनके मतलब लोग बार-बार ढूंढ रहे थे. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए गए बेहद रोचक शब्द शामिल हैं. मेनिफेस्ट, डिम्योर और पूकी जैसे शब्द न सिर्फ ट्रेंड में रहे बल्कि हमारी रोजमर्रा की भाषा का हिस्सा भी बन गए. Google ने ऐसे शब्द भी बताए हैं, जिनके मतलब इस साल भारत में सबसे ज्यादा खोजे गए. तो आइए, जानते हैं कि ये खास शब्द कौन-से हैं और क्यों ये पूरे साल चर्चा में रहे?

1. मैनिफेस्ट (Manifest)

इसका मतलब है अपनी सोच की शक्ति से कुछ पाने की कोशिश करना. जैसे अगर आप किसी चीज़ को शिद्दत से चाहते हैं और बार-बार उसके बारे में सोचते हैं, तो माना जाता है कि वो आपको मिल ही जाती है. इसी को Manifest करना या Manifestation कहा जाता है. मिसाल के तौर पर- अगर कोई दिन-रात एक कर के पढ़ाई करे और टॉप आने के बारे में सोचे तो ये उसकी लाइफ में सच होगा और वो इसे मैनिफेस्ट कर लेगा. ध्यान रहें कि यहां पर सिर्फ शब्द का मलतब बताया गया है.

Advertisement

2. रौमैंटेसी (Romantasy)

आपने रोमांस या फिर फैंटेसी ज़रूर सुना होगा. लेकिन ये शब्द "रोमांस" और "फैंटेसी" से मिलकर बना है. इसका मतलब ऐसी फैंटसी होती हैं जो सुनने में जादुई लगे. यानी किसी इंसान की कोई ऐसी ख्वाहिश जो सुनने में कल्पना लगे लेकिन वो ऐसा करने की हसरत रखता हो. उदाहरण के लिए किसी को रौमैंटेसी किताबें पसंद हो सकती हो या फिर कोई रिलेशनशिप को लेकर किसी तरह की जादुई फैंटेसी रखता हो तो ये रौमैंटेसी कहलाएगा.

Advertisement

3. डिम्योर (Demure)

वायरल हुआ ये शब्द डिम्योर ज़्यादा पुराना नहीं हैं... तो बता दें कि इसका मतलब है ऐसा कोई जो Classy, शांत और सरल स्वभाव का हो. यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है जो ज़्यादा चमक-धमक की बजाय सादगी पसंद करते हैं. ये शब्द साल के आखिर में इतना वायरल हुआ कि दुनियाभर के लोगों ने खुद को डिम्योर बताते हुए रील बनाई.

Advertisement

4. पूकी (Pookie)

इस शब्द को कोई कैसे भूल सकता है. इस शब्द का ज़िक्र होते ही एक बाबा का चेहरा अपने आप आँखों के सामने आ जाता है... क्योंकि इंटरनेट पर एक पूकी महाराज जो वायरल हुए. हम बात कर रहे हैं, अनिरुद्धाचार्य बाबा की. यूँ तो इनका नाम अनिरुद्धाचार्य है लेकिन इन्हें सब पूकी महाराज या पूकी बाबा के नाम से जानते हैं. ये एक प्यारा-सा शब्द है. इसका मतलब होता है क्यूट या बच्चे जैसा प्यारा ! इसका इस्तेमाल किसी को प्यार से बुलाने के लिए किया जाता है. जैसे आप किसी करीबी को बुलाने के लिए अलग-अलग नाम रखते हैं उन्हीं में से एक पूकी है.

5. अकाय (Akaay)

ये नाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दूसरे बच्चे का है. जब दोनों ने अपने बच्चे नाम अकाय रखा तो इस शब्द को लोग Google पर सर्च करने लगे... क्यों ये सुनने में बेहद अनोखा सा लग रहा था. तो बता दें कि अकाय का मतलब है "निराकार" यानी जिसका कोई रूप या शरीर न हो. संस्कृत से लिया गया यह शब्द इस साल खूब सर्च किया गया. मिसाल के तौर पर भगवान को अकाय कहा जाता है क्योंकि उनका कोई रूप नहीं होता.

6. तवायफ (Tawaif)

तवायफ का मतलब है ऐसी महिला जो पुराने ज़माने में राजा-महराजाओं के आग नाच-गाना किया करती थी. साथ ही एक वेश्या को भी तवायफ कहा गया है... लेकिन ये शब्द ट्रेंड में क्यों आया? दरअसल, इस शब्द को लोग संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज "हीरामंडी" के कारण बार-बार सर्च कर रहे थे. बता दें कि पुराने समय में तवायफें कला और संगीत में निपुण होती थीं.

7 . मोये मोये (Moye Moye)

ये एक गाने का नाम है. इसका मतलब है "मेरा बुरा सपना", लेकिन आमतौर पर इस गाने को इसलिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा जब इंटरनेट पर किसी का मज़ाक उड़ाना हो या उसे नामसझ दिखाते हुए ट्रोल करना हो. गाने की मोये मोये वाली लाइन सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर हुई. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इससे जुड़े कई मीम्स भी बने.

ये भी पढ़ें :

पैसों की गर्मी ! आग तापने के लिए शख्स ने जला दिए डॉलर, 1 Million लोगों ने देखा वीडियो

Topics mentioned in this article