विज्ञापन

Mahakumbh Viral Girl: मोनालिसा जैसी दिखती है हूबहू और नोरा फतेही जैसे लगाती है ठुमके... वायरल हो रहा इस लड़की का वीडियो

Monalisa Mahakumbh Viral Girl: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की ही तरह हूबहू दिखने वाली लड़की के रिल्स आजकल खुब वायरल हो रहे हैं. नदी के किनारे शरारा-शरारा पर डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Mahakumbh Viral Girl: मोनालिसा जैसी दिखती है हूबहू और नोरा फतेही जैसे लगाती है ठुमके... वायरल हो रहा इस लड़की का वीडियो
Monalisa Look Alike Video: वायरल गर्ल मोनालिसा की तरह दिखने वाली लड़की का वीडियो वायरल

Monalisa Look-alike Viral Video: महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela) ने कई लोगों को वायरल और फेमस कर दिया. चाहे बात हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) की हो, या आईआईटी बाबा (IIT Baba) की हो या रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa) की हो, रातों रात इन्हें पूरी दुनिया के लोग जान गए. इसी तरह, मोनालिसा की जैसी दिखने वाली एक लड़की तेजी से वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा की लुक अलाइक (Monalisa Look Alike) का 'शरारा-शरारा' पर डांस करते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

मोनालिसा की लुक अलाइक

वायरल गर्ल मोनालिसा आज के समय में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है. इंदौर की इस बेटी की आज पूरे देश में लोग बातें कर रहे हैं. महाकुंभ से फेमस हुई मोनालिसा से तो कई लोग मिलने के लिए बेचैन हैं और कई उसकी आंखों के फैन हो गए हैं. इन सबके बीच इंस्टा पर उनकी ही तरह दिखने वाली एक लड़की का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. किसी मिम पेज से वायरल हुई ये मोनालिसा की लुक अलाइक के असल पेज को लोग ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है. 'शरारा-शरारा' गाने पर डांस करते इस वीडियो के कई मिलियन व्यूज हो चुके हैं.

फेक भी हो सकती है वीडियो

मोनालिसा लुक अलाइक का वीडियो भले ही तेजी से वायरल हो रहा हो, लेकिन इस लड़की का आधिकारिक पेज किसी को नहीं मिल रहा है. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाया गया फेक वीडियो भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- इंदौर के खस्ताहाल सरकारी स्कूल हादसों को दे रहे दावत, 10 करोड़ के बजट से भी कोई सुधार नहीं

मोनालिसा ने साइन की फिल्म

महाकुंभ मेला 2025 से वायरल हुई मोनालिसा की डिमांड इंटरनेट के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी लगातार बढ़ती जा रही है. नेचुरली खूबसूरत आंखों के कारण मोनालिसा लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में मोनालिसा और भी कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं. 

ये भी पढ़ें :-  Women Under 19 World Cup: ग्वालियर की वैष्णवी ने अंडर 19 वूमन वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, जानें-बेटी की सफलता पर क्या बोले मां-बाप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close