छत्तरपुर के भीमकुंड में डूबा युवक दिग्विजय सिंह ने केंद्र से मांगी मदद

  • 0:45
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2024
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के छतरपुर (Chhatarpur) के भीमकुंड (Bhimkund) में एक शख्स के डूबने की घटना पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र से NDRF की मदद मांगी है. दिग्विजय ने ट्वीट (Tweet) किया. छतरपुर जिले के बाजना ग्राम के “भीम कुंड” में कानपुर (Kanpur) के एक व्यक्ति नहाते समय पैर फिसल जाने से डूब गए. SDRF की टीम आयी हुई है, लेकिन सफल नहीं हो पायी. मेरी ज़िला कलेक्टर महोदय से बात हुई वे बता रहे हैं कि “भीम कुंड” लगभग 550 फीट गहरा है. यदि SDRF सफल नहीं हो रहा है तो तत्काल NDRF को बुलाना चाहिए. कृपया मुख्यमंत्री जी केंद्र सरकार से अनुरोध कर NDRF को तत्काल बुलवाएँ.

संबंधित वीडियो