भारत में बढ़ते अपराधों में युवाओं की भागीदारी चिंता का विषय बन गई है। हत्या, लूट और चोरी जैसे संगीन अपराधों में युवा पीढ़ी का लिप्त होना समाज और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है? पारिवारिक मूल्य, शिक्षा की कमी, बेरोजगारी, या बदलती सामाजिक संरचना? आइए, इस वीडियो में जानें कि इस समस्या की जड़ें कहां हैं और इसे कैसे हल किया जा सकता है.