International Women's Day Special Story: भोपाल के नजदीक औबेदुल्लागंज में संचालित इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल इंडस्ट्री में इस समय 60 फीसदी से ज्यादा महिला कर्मचारी काम कर रही हैं. इस फैक्ट्री में रुई की धुनाई से लेकर कपड़ा बनने तक की पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक हैं. भारी-भरकम विदेशी मशीनें लगाई गई हैं. इन सभी मशीनों पर महिलाओं को बड़ी ही बारीकी से काम करते हुए देखा जा सकता है. जबकि कुछ वर्ष पहले ऐसी मशीनों पर केवल पुरुष ही दिखते थे, लेकिन अब दौर बदल चुका है. #InternationalWomensDay #WomenEmpowerment #TextileIndustry #WomenInManufacturing #EmpoweredWomen #Bhopal #MadhyaPradesh #WomenAtWork #BreakingStereotypes #WomenInLeadership #IWD2025