Women's Day 2025 : बकरी चराने से करोड़पति तक, Chhatisgarh की इस महिला ने कैसे बदली तकदीर ?

  • 3:12
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2025

Women's Day 2025 : जीवन की चुनौतियों और संघर्षों का सामना करना हम सभी के लिए एक आम बात है लेकिन इन चुनौतियों से घबराने के बजाय हिम्मत से आगे बढ़ने की कहानी है फूलबासन बाई यादव की. एक समय बकरी चराने और गरीबी से जूझने वाली फूलबासन आज 8 लाख से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं. बता दें कि फूलबासन बाई यादव का जन्म राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान गांव में हुआ. गरीब परिवार में जन्मी फूलबासन की छोटी उम्र में शादी हो गई. #PhoolbasanBaiYadav #WomensEmpowerment #InternationalWomensDay #RuralEmpowerment #WomenInLeadership #Chhattisgarh #SocialActivist #PadmaShriAwardee #WomenEmpowermentMovement #InspiringWomen #WomenWhoLead #EmpoweredWomenEmpowerWomen

संबंधित वीडियो