Women Police Beaten Up: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Three-tier Panchayat elections) के मतदान हार-जीत के फैसले को लेकर कांकेर जिले में पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया वो एकदूसरे पर टूट पड़े. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी(Policeman) जब मतपेटी को छीनने की कोशिश कर रहे भीड़ को रोकने पहुंची तो भीड़ पुलिस पर भी टूट पड़ी और महिला पुलिसकर्मी(women police officer) से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार और 40-50 लोगों पर केस दर्ज किया है. #kanker #panchayatchunav #crimenews #kankerpolice #breakingnews #viralvideo #chhattisgarhnews #chhattisgarhpolice