मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) आज से शुरू होने जा रहा है, और इस बीच कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस विधायक हरि बाबू राय (Congress MLA Hari Babu Rai) के बेटे हर्षवर्धन राय (Harshvardhan Rai) और कांग्रेसी कार्यकर्ता अशोकनगर (Ashoknagar) से भोपाल (Bhopal) के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें टोल प्लाजा पर रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी बहस हुई. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें भोपाल जाने से रोक रहा था, जबकि पुलिस का कहना था कि यह रूटीन वाहन चेकिंग थी. बाद में, पुलिस ने कांग्रेसियों को भोपाल जाने की अनुमति दे दी.