Sanjeevani Rice: कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही एक अजीब सा डर हर इंसान के मन में दौड़ने लगता है. जिस परिवार में किसी को कैंसर होता है उसका दर्द वो परिवार ही जानता है. ऐसे में अगर ये कहा जाए कि कैंसर ठीक हो सकता है और भी बिना ऑपरेशन और रेडिएशन दिए तो शायद पहली बार में आपको भरोसा ना हो. लेकिन ये सच होने जा रहा है. रायपुर (Raipur) स्थित इंदिरा गांधी कृषि विवि (Indira Gandhi Agricultural University) की जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग ने बस्तर की विलुप्त होती चावल की एक किस्म पर रिसर्च कर ये पाया है कि इस चावल के सेवन से कैंसर की कोशिकाओं को ख़त्म किया जा सकता है इस चावल को संजीवनी नाम दिया गया है. #cancer #sanjeevanirice #bastar #latestnews #viralvideos #indiragandhiagriculturaluniversity