साल का पहला ‘मन की बात’ क्यों रहा खास, सुनिए पीएम मोदी का ये संबोधन

  • 22:44
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2024
रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने साल के पहले मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित किया, अपने संबोधन में पीएम ने कहा साथियों, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया है. सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम. 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलाई, दिवाली मनाई गई, इसके आगे उन्होनें क्या कुछ कहा? सुनिए

संबंधित वीडियो