कई परिवार सालों से संबल योजना (Sambal Yojana) के अंतर्गत अनुग्रह राशि के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इस योजना के अंतर्गत साठ साल से कम उम्र के व्यक्ति की सामान्य मौत पर दो लाख रुपए और दुर्घटना (Accident) में मृत्यु पर चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान है. लेकिन कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें परेशानी हो रही है. कई पीड़ितों के परिवार को लाभ नहीं मिल पा रहा है.