जबलपुर का 2.59 करोड़ में बना ये वृद्वाश्रम ताले में क्यों बंद है?

  • 3:45
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2024
जबलपुर (Jabalpur) के बाजनामठ (Bajnamath) के पास बेसहारा वृद्धों के लिए 2.59 करोड़ की लागत से रहवास बनाया गया है. ये रहवास 3 साल में बनकर तैयार हुआ. जिसका चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) द्वारा लोकार्पण भी किया गया. लेकिन ये भवन लोकार्पण के बाद भी 8 महीने से बंद पड़ा है.

संबंधित वीडियो