मध्य प्रदेश के इंदौर की सड़कों पर इन दिनों एक शख्स अपने हेलमेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूम रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बन गया है। इस शख्स की पहचान सतीश चौहान के रूप में हुई है, जो हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर का निवासी है। सतीश का कहना है कि उसे अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है और यह कैमरा उसने अपनी सुरक्षा और सबूत जुटाने के लिए लगाया है।