अस्पताल अग्निकांड में जिन डॉक्टर को किया सस्पेंड वो क्यों कर रहे इलाज?

  • 3:38
  • प्रकाशित: मार्च 19, 2024
डेढ़ साल पहले जबलपुर (Jabalpur) में हुए न्यू लाइफ अस्पताल अग्निकांड (New Life Hospital Fire) के बाद लापरवाही से जांच करने और लाइसेन्स देने के आरोपी. निलंबित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया (Dr Ratnesh Kuraria) को सरकार ने सिर्फ एक इंक्रीमेंट रोक कर बरी कर दिया, लेकिन इतना ही नहीं कुररिया पर मेहरबान स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर के जिला अस्पताल में ही डॉ रत्नेश कुररिया की नियुक्ति एक ऐसे पद पर कर दी जो पद जिला अस्पताल में है ही नहीं.

संबंधित वीडियो