क्यों खास है एमपी के बैतूल में उगने वाली कुकरू कॉफी ?

  • 2:20
  • प्रकाशित: फ़रवरी 15, 2024
जब बात चाय ( Tea) और कॉफी (Coffee) के बगानों (gardens) की होती है तो सबसे पहले जिक्र केरल (Kerala) और असम (Assam) का होता है, पर अब एक ऐसे राज्य का भी नाम कॉफी के लिए जाना जाएगा जो कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बैतूल (Betul) जिला है. नागपुर (Nagpur) के व्यवसायी से वन विभाग ने करार किया है वहीं सीधे कुकरू बागान (Kukru Bagan) से कॉफी खरीद कर ले जाएंगे और ये कॉफी कुकरू कॉफी (Kukru Coffee) के नाम से ही मार्केट में उपलब्ध होगी.

संबंधित वीडियो