Dhar News: राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर लगातार हादसे हो रहे हैं. वाहनों का एक्सीडेंट होना, उसमें आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. प्रशासन हादसों को रोकने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है। घाट पर हादसे रोकने वाली नौ किमी नई सड़क बनने तक अस्थायी उपाय पर जोर दिया जा रहा है. यहां 15 सालों में 3650 हादसे हुए हैं, जिसमें 345 लोगों की मौत हो चुकी है और 1850 से ज्यादा घायल लोग घायल हो चुके है। कई मामलों में हादसे के बाद गाड़ी में आग लग जाती है। तकनीकी रूप से घाट में खराबी है, ढलान अधिक है.