कला जोड़ती है. दो लोगों को, दो देशों को, दो दिलों को... कला का कुछ ऐसा ही जुड़ाव देखने को मिला, जब तुर्किए की मिस नेटली बस्तर पहुंती. 4790 KM की दूरी तय करके बच्चों के बीच वो काफी खुश दिखीं. बस्तर क्षेत्र के कांकेर के इन बच्चों को क्या पता था कि दूर देश की एक महिला उनकी कला से इस कदर जुड़ जाएगी कि वह उनसे मिलने खुद पहुंचेगी. दरअसल जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी बसा गांव है आतुरगांव.