कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) सतना (Satna) परिसर में अव्यवस्थाओं की भरमार है. यहां किसान, मजदूर हर वर्ग परेशान हैं. किसानों (Farmers) को जहां पानी, भोजन की सुविधा नहीं मिल पा रही. वहीं, तुलावटी और रेजरों को उनके मेहनताने का सही दाम नहीं मिल पा रहा. स्थिति ये है कि किसानों को सस्ते दर पर भोजन देने वाली कैंटीन ठेले पर संचालित है. जहां पूड़ी-सब्जी की जगह ब्रेड पकौड़ा और समोसा ही मिल रहा है. जबकि अनुबंध कटने के साथ ही किसानों को ये बताया जाता है कि उन्हें भोजन की व्यवस्था कैंटीन में मिलेगी.