लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस बार 400 पार सीटों का टारगेट दिया है. इसके लिए बीजेपी (BJP) पूरा जोर भी लगा रही है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां लोकसभा की 48 सीटें हैं. मुंबई में लोकसभा की 6 सीटें हैं. चुनावी माहौल को समझने और वोटरों का मूड भांपने के लिए NDTV Election Carnival बुधवार (1 मई) को मुंबई पहुंचा. मुंबई को वैसे तो शिवसेना का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन यहां कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी भी जीतते रहे हैं. हालांकि, इस बार मामला थोड़ा अलग है. शिवसेना यहां दो गुटों में बंट चुकी है. यही हाल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का भी है. कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस यहां कमजोर पड़ी है. जबकि बीजेपी के हाथ मजबूत माने जा रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई के वोटर्स महायुति (बीजेपी+अजित पवार गुट+एकनाथ शिंदे गुट) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस+शरद पवार गुट+उद्धव ठाकरे गुट) में किसका साथ देते हैं.