मध्य प्रदेश को यूं ही टाइगर स्टेट नहीं कहा जाता. दरअसल यह तो सभी जानते हैं कि एमपी में बाघों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है लेकिन ये कम लोग जानते हैं कि सफेद बाघ का इतिहास क्या है. सफेद बाघों का जनक भी मध्य प्रदेश ही है. आज से 74 साल पहले एमपी में रीवा की धरती पर सफेद बाघ मिला था.