मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का भिंड जिला (Bhind) परीक्षाओं में नकल के लिए हमेशा से ही बदनाम रहा है. नकल के इस दाग को मिटाने के लिए जिला प्रशासन (District Administration Bhind) कई प्रयास भी कर चुका है, लेकिन यह दाग मिटने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले में चल रही जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) की बीए और बीएससी की परीक्षा का है. जहां लहार के दो केंद्रों पर खुलेआम नकल की जा रही है. छात्र गाईड और चिट के सहारे नकल को अंजाम दे रहे हैं. जिसकी सूचना पर एसडीएम (Lahar SDM) ने अचानक छापा मारा. जिससे छात्रों और परीक्षा केंद्रों में हड़कंप मच गया.