दंतेवाड़ा ज़िला अस्पताल (Dantewada District Hospital) का प्रसूति वार्ड इन दिनों चूहों और कॉकरोचों का पनाहगाह बन गया है। चूहों और कॉकरोचों के आतंक से मरीज परेशान हैं। वार्ड में पसरी गंदगी की वजह से कॉकरोचों की दाताद इतनी ज्यादा है कि वो कोनों से लेकर विस्तर तक में भरे पड़ें हैं। NDTV ने सबसे पहले प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था. जिसके बाद कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने अस्पताल प्रबंधन जमकर फटकार लगाई. अब अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूरे प्रसूति वार्ड से लेकर जिला अस्पताल में चारो तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।