Bhupesh Baghel को Nagar Nigam ने थमाया Tax का Notice तो बघेल ने CM Vishnu पर कसा तंज

  • 4:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2025

Tax Notice: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास पाटन सदन पर बकाया टैक्स को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. निगम के मुताबिक बघेल को कुल 7,258 रुपये का भुगतान करना है. इस पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने नोटिस की प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए तंज भरा बयान लिखा. उन्होंने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को 7,258 रुपये अदा करने का वचन देता हूं. वैसे तो शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले खाली कर दिया था, उसका नोटिस मुझे भेजा गया है." 

संबंधित वीडियो