Leela Sahu Village Road: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक इंफ्लुएंसर लीला साहू अपने गांव की सड़क के लिए आंदोलन कर रही थी। पिछले एक साल से वह आंदोलनरत थी। गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी। वहीं, सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था कि हम डिलीवरी से पहले एंबुलेंस भेजकर उठवा लेंगे। इस बयान को लेकर उनकी काफी फजीहत हुई थी। अब लीला साहू की मेहनत रंग ला रही है। गांव तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।