EOW Raid, MP Dhan Kharidi: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में 5.50 करोड़ रुपये के धान उपार्जन (Dhan Uparjan) घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें अब तक 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है और गिरफ्तारियां भी शुरू हो गई हैं. इसी के साथ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पूरे प्रदेश में लगभग 19 हजार 910.53 मीट्रिक टन धान के गबन के प्रमाण मिले हैं, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. #jabalpur #dhan #dhankharidi #mpnews #eow #dhanuparjan #mpdhan #mpfarmers