Bhopal के Banganga Area में हिंदुओं के पलायन का क्या है सच? देखिए Reality | MP Top News | Hindi News

  • 13:25
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल के बाणगंगा की तंग गलियों में 24 जुलाई को अचानक जय श्रीराम के नारे गूंजे, भगवा झंडे लहराए और रामधुन के बीच हिंदू पलायन की बातें उड़ने लगीं... विश्व हिंदू परिषद और कुछ कथित हिन्दू संगठनों ने दावा किया कि इलाके में मुस्लिमों से तंग आकर हिंदू परिवार अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं. NDTV की टीम जब इस प्रदर्शन के अगले दिन इन्हीं गलियों में पहुंची, तो वहां का शोर थम चुका था. लेकिन एक ठहराव था. ऐसा ठहराव, जो बहुत कुछ कह रहा था. चेहरे भले शांत थे, लेकिन आंखों में अब भी बेचैनी थी और बातचीत में एक अनकहा डर था. पड़ताल में जो सच सामने आया, वो नारों की गूंज से बिल्कुल अलग था. यह कोई मजहबी लड़ाई नहीं थी, यह एक निजी दरार थी, जिसे धीरे-धीरे धर्म की शक्ल दे दी गई थी. विवाद को इस तरह हवा दी गई, जैसे किसी समुदाय की आस्था पर सवाल खड़े हो गए हों और नतीजा ये हुआ कि वह मोहल्ला, जो बरसों से साथ जीता था, अब भीतर से दो हिस्सों में बंटने की कगार पर था. #bhopalnews #latestnews #special #madhyapradeshnews #banganga #breakingnews #hindu

संबंधित वीडियो