भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. एमपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी हेमंत खंडेलवाल को दी गई है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी ने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. हेमंत खंडेलवाल अब वीडी शर्मा की जगह लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन दाखिल किया. सीएम डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव, और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत तमाम नेताओं ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का समर्थन किया था.