केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 का बजट पेश करते हुए न्यू टैक्स रिजीम (New tax regime) में बड़ा बदलाव किया है. अब 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी. 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.