एमपी-छत्तीसगढ़ (MP-Chhattisgarh) के कई इलाकों में मौसम (Weather) का मिज़ाज बदल गया। कोरिया जिले के कई इलाकों में सुबह 6 बजे से ही गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरु हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव आया है और आने वाले दो दिन अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा । उधर बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ गई है और लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। तेज बारिश से धान भीगने का डर भी समिति प्रबंधकों को सता रहा है। तेज बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। धान खरीदी केंद्रों में मैदान गीले हो गए हैं। आपको बता दें कि बारिश से कोरिया जिले के धान खरीदी केंद्रों में खुले में पड़े 7 लाख 50 हजार 270 क्विंटल और एमसीबी जिले में 7 लाख 40 हजार 930 क्विंटल धान में नमी आने का खतरा बढ़ गया है।