Water Crisis in Indore: मई का महीना शुरू हो चुका है, पर इंदौर में जल संकट (Water Crisis) की समस्याओं पर नागरिकों को कोई निदान नहीं मिल पाया है. शहर में कई जगह पानी की दिक्कत है, कई मोहल्ले पानी को तरस रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जहां पानी आ रहा है उसमें गंदगी घुली है. नगर निगम एप (Indore Nagar Nigam App) और सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर नलों में गंदे पानी आने की शिकायत रोज़ाना 200 पार हो रही है. रहवासियों का कहना है जिम्मेदार अधिकारी और नेता शिकायत मिलने के बाद मोहल्ले में घूम कर चले जाते हैं, पर समस्या का समाधान नहीं करते. मीडिया से बात करने पर अब जिम्मेदार अधिकारी भी बच रहे हैं.