Vyapam scam accused Awadhesh Bhadoria arrested: व्यापमं कांड के आरोपी अवधेश सिंह भदौरिया को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आखिरकार गिरफ्तार करने में सफल हो गई. सीबीआई ने सोमवार, 11 अगस्त को आरोपी को कन्नौज के इंदरगढ़ स्थित पुलिस चौकी के हसेरन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी अवधेश सिंह भदौरिया बीते 13 सालों से फरार था. #vyapamscamdocumentary #vyapamscam #breakingnews #madhyapradeshnews #awadeshbhadoria