VIT University Holidays declared: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम कोठरी स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में हंगामे, तोड़फोड़, आगजनी के बाद अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 8 दिसंबर तक यहां पर अवकाश घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स को मेल भेज कर इस बात की सूचना दी गई है. पहले 30 नवंबर तक अवकाश किया गया फिर अचानक 8 दिसम्बर तक यह बढ़ा दिया गया. #StudentProtest #BhopalNews #MPNews #JituPatwari #UniversityProtest #EducationNews #madhyapradeshnews #vitbhopal #breakingnews #madhyapradesh #mpnewslive #vituniversity