VIP Entry in Mahakaal Mandir: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर रोक का मामला अब इंदौर हाईकोर्ट पहुंच गया है. याचिकाकर्ता दर्पण अवस्थी ने एडवोकेट चर्चित शास्त्री के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि दूर-दराज से आने वाले भक्त महाकाल के दर्शन नहीं कर पाते या बाहर से ही लौट जाते हैं, जबकि नेता और VIP आसानी से गर्भ गृह में प्रवेश कर जाते हैं. यह मामला मंदिर में समान पहुंच और भक्तों के अधिकारों पर गंभीर सवाल उठा रहा है. जानिए क्या है पूरी याचिका और क्या होगा कोर्ट का रुख.