Vijayadashmi 2024: Katni में 105 फीट ऊंचे रावण का किया जायेगा दहन

  • 6:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

Vijayadashmi 2024: विंध्य पर्वत श्रृंखला (Vindhya Mountain Range) के बीच स्थित कटनी जिले की औद्योगिक नगरी कैमोर में अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा आयोजित एसीसी दशहरा समिति इस वर्ष 105 फीट ऊंचे रावण दहन की तैयारी में है. अब तक के सबसे ऊंचे यानी 105 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाने के लिए समिति की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है.

संबंधित वीडियो